ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों से मिले चीनी उप प्रधानमंत्री
2017-08-02 19:44:02 cri
2 अगस्त को चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने शांगहाई में सामूहिक रूप से ब्रिक्स देशों के सातवें आर्थिक व व्यापारिक सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी प्रतिनिधि मंडलों के प्रधानों और संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार लोगों से मुलाकात की।
मुलाकात में वांग यांग ने कहा कि आर्थिक व व्यापारिक सहयोग ब्रिक्स देशों के सहयोग का प्रेरणा इंजन है। हमें प्रयास करके बहुपक्षीय व्यापार सिस्टम की प्रतिष्ठा की समान रक्षा करनी चाहिए।
विदेशी प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्तमान मंत्री स्तरीय सम्मेलन में व्यापक सहमति प्राप्त की गयी है और यथार्थ उपलब्धियां भी हासिल की गयी हैं। वे लोग व्यापार संरक्षणवाद का विरोध करते हैं और बहुपक्षीय व्यापार सिस्टम का समर्थन करते हैं।
(श्याओयांग)