1 अगस्त को दस देशों से आए 20 विदेशी छात्रों ने चीन के स्छ्वान प्रांत में औपचारिक रूप से अपनी पाँच दिवसीय तिब्बती क्षेत्रों की यात्रा शुरू की।
उसी दिन चीन को महसूस करें वर्ष 2017 विदेशी छात्रों की स्छ्वान यात्रा नामक गतिविधि औपचारिक रूप से शुरू हुई। इस गतिविधि का लक्ष्य है विदेशी छात्रों को स्छ्वान में वास्तविक तिब्बती क्षेत्र का दौरा करने और अनुभव प्राप्त करने का मौका देना है।
वियतनाम से आई छात्रा रेनशी रिंगच्यांग ने कहा कि मैं हमेशा तिब्बती क्षेत्रों की संस्कृति व इतिहास को जानना चाहती हूं, लेकिन मौका नहीं मिला। इसलिये वे इस यात्रा की बड़ी प्रतीक्षा में हैं। आशा है कि वे तिब्बती क्षेत्र के सुन्दर दृश्य और अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकेंगी।
उसी दिन रात को विदेशी छात्रों ने खांगटिंग चौक पहुंचकर वहां की तिब्बती जनता के साथ जोश भरा तिब्बती परंपरागत नृत्य क्वोच्वांग किया। साथ ही उन्होंने एक साथ मशहूर खांगटिंग प्रेम गीत भी गाया।
बताया जाता है कि अगले चार दिनों में विदेशी छात्र शिनतूछाओ, डानबा, माल्खान, ली काऊंटी आदि क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
चंद्रिमा