इस बयान के अनुसार फ्रांस ने इस बात पर ध्यान दिया कि लॉस एंजिलस ने वर्ष 2028 ओलंपिक खेल का आयोजन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति व फ्रांस के बीच त्रिपक्षीय समझौता करने का फैसला किया।
इस बयान के मुताबिक फ्रांस के 2024 ओलंपिक खेल की मेजबानी का अधिकार मिलने के लिये यह काफी महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति इमॅन्यूएल मैक्रॉन ने लॉस एंजिलस के इस फैसला का स्वागत किया। वे फ्रेंच लोगों, खिलाडियों और अन्य सभी सहयोगियों के साथ ओलंपिक खेल की मेजबानी का अधिकार जीतेंगे।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 11 जुलाई को स्विट्जरलैंड में मतदान से तय किया कि वर्ष 2024 और 2028 ओलंपिक के मेज़बान शहरों का चुनाव एक साथ किये जाएंगे। इसका मतलब है कि वर्ष 2024 के ओलंपिक की मेज़बानी का आवेदन करने वाले लॉस एंजिलस और पेरिस में कौन पहले ओलंपिक खेलों का आयोजन करेगा। इस वर्ष सितंबर में पेरू के लीमा में होने वाला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का 131वां पूर्णाधिवेशन मतदान से तय करेगा।
(हैया)