भारत : पिछले महीने पीएमआई में निम्नतम स्तर पर गिरावट
2017-08-02 10:47:59 cri
ताज़ा आंकड़ों के अनुसार इस साल जुलाई में भारत में पीएमआई जून माह के 50.9 से कम होकर 47.9 तक पहुंच गई। यह वर्ष 2009 की फरवरी से अब तक का निम्नतम स्तर है।
इस बार पीएमआई के तेजी से गिरावट की वजह 1 जुलाई से शुरू हुआ वस्तु-सेवा कर है। नए कर कानून में विभिन्न वस्तुओं की प्रकृति के अनुसार कर की दर को 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के चार स्तर में बांटा गया है। विश्लेषकों का विचार है कि नई कर व्यवस्था के कुछ अस्पष्ट नियमों से उत्पादन और बिक्री पर बड़ा प्रभाव पड़ा है।
(वनिता)