फिलिपींस की सरकारी सेना ने 500 सशस्त्र लड़ाकूओं को मार गिराया
2017-08-02 10:24:54 cri
फिलिपींस की सरकारी सेना के प्रवक्ता ने 1 अगस्त को बताया कि सेना ने एक दिन पहले दक्षिण इलाके के मारावी शहर में सरकार विरोधी माउटे ग्रुप के 11 सशस्त्र लड़ाकूओं को मार गिराया। 23 मई को माउटे ग्रुप के साथ हुए संघर्ष में अब तक सरकारी सेना ने कुल 502 सशस्त्र लड़ाकूओं को मौत के घाट उतार दिया है।
प्रवक्ता ने कहा कि मारावी शहर में और कुछ सशस्त्र लड़ाकू मौजूद हैं, जो किसी 500 इमारतों में छिपे हुए हैं ।
प्रवक्ता का मानना है कि शहर में बिछाए गये बड़ी संख्या में विस्फोटक उपकरण और जाल के कारण लड़ाई में प्रगति धीमी रफ्तार पर है।
मारावी में चल रहे संघर्ष में फिलिपींस के 114 सैनिक व पुलिसकर्मी और 45 आम नागरिक मारे गये हैं और 4 लाख 60 हजार लोग बेघर हो गये हैं। (वेइतुङ)