Monday   Jul 14th   2025  
Web  hindi.cri.cn
शाहिद खाकान अब्बासी बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री
2017-08-02 10:17:38 cri
पाकिस्तानी राष्ट्रीय असेम्बली ने 1 अगस्त को प्रधानमंत्री चुनाव करवाया, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के उम्मीदवार शाहिद खाकान अब्बासी देश के नए प्रधानमंत्री बने।

अब्बासी, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार सैयद नाविद कमर, पाकिस्तान तहरीक इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार शेख रशीद अहमद और जमात-ए-इस्लामी के उम्मीदवार साहिबजादा तारिक उल्लाह ने प्रधानमंत्री चुनाव में भाग लिया। मतगणना के अनुसार अब्बासी को 221 मत मिले, जो अन्य तीनों उम्मीदवारों से अधिक हैं। 342 सीटों वाली राष्ट्रीय असेम्बली में उन्हें आधे से अधिक सीटें मिली।

अब्बासी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेताओं में से एक हैं। उनका राजनीतिक अनुभव बहुत अधिक है। वे कई बार पाकिस्तानी राष्ट्रीय असेम्बली के सांसद बन चुके हैं और सरकार में उन्होंने महत्वपूर्ण पद सँभाला है।

उसी दिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने अब्बासी के पद ग्रहण के समारोह की अध्यक्षता की।

(वनिता)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040