संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रोटेशन चेयरमैन यानि संयुक्त राष्ट्र में चीनी स्थायी प्रतिनिधि लियो जिएयी ने 31 जुलाई को कहा कि उत्तर कोरिया ने सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मर्जी के खिलाफ परमाणु परीक्षण किया और मिसाइल दागी। चीन इसका कड़ाई के साथ विरोध करता है। चीन ने उत्तर कोरिया और संबंधित पक्षों को सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पालन करने के साथ प्रायद्वीप के लिए नुकसानदेह कार्रवाई रोकने का अनुरोध किया।
लियो जिएयी ने प्रेस सम्मेलन बुलाकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस जुलाई में कार्य के बारे में जानकारी दी। कोरिया प्रायद्वीप मुद्दे पर उन्होंने कहा कि संबंधित पक्षों को एक साथ क्षेत्रिय शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन हमेशा कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त योजना का समर्थन करता है। संबंधित देशों को वार्ता से प्रायद्वीप की शांति और स्थिरता की रक्षा करनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी चीन के रूख का समर्थन करता है।
(मीरा)