चीनी विशेषता वाले समाजवाद पर कायम रहेगा चीन
2017-08-01 17:56:04 cri
26 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश के विभिन्न प्रांतों के गर्वनरों की एक संगोष्ठी में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस के बाद हुए भारी परिवर्तन और चीनी विशेषता वाले समाजवादी पर अहम भाषण दिया। इधर के दिनों में चीनी अख़बार जन दैनिक ने क्रमशः समीक्षाएं जारी कर शी चिनफिंग के भाषण का व्याख्यान किया।
जन दैनिक की समीक्षा में शी चिनफिंग के भाषण का उच्च मूल्याकन किया गया। शी के भाषण में भविष्य में पार्टी व देश के विकास के उसूल और कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया है और सिलसिलेवार नयी विचारधारा, नये दृष्टिकोण, अहम निर्णय व कदम प्रस्तुत किये गये हैं। समीक्षाओं में देश की जनता से एकजुट कर खुशहाल समाज का निर्माण करने का प्रयत्न करने और चीनी विशेषता वाले समाजवाद के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया।
(श्याओयांग)