चीन के छिंगहाई-तिब्बत पठार पर परमप्रॉस्ट क्षेत्र का पहला हाइवे यानी छिंगहाई कुङयू हाइवे 1 अगस्त को खुल गया।
कुङयू हाइवे का निर्माण मई 2011 में शुरू हुआ। जिसकी कुल लंबाई 635.61 किलोमीटर है। और निर्माण की कुल पूंजी-निवेश राशि 26 अरब 96 करोड़ युआन है। यह हाइवे छिंगहाई प्रांत की कुङहो काऊंटी से शुरू होकर कोलो तिब्बती स्वायत्त स्टेट से गुजरकर अंत में यूशू तिब्बती स्वायत्त स्टेट की राजधानी चेकू कस्बे तक पहुंचा।
छिंगहाए की स्थानीय रेल मार्ग निर्माण पूंजी-निवेश लिमिडेट कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष ना छीछाए ने कहा कि कुङयू हाइवे की औसत ऊँचाई समुद्र सतह से 4100 मीटर है। क्योंकि वह परमप्रॉस्ट क्षेत्र से गुजरता है, इसलिये इसका निर्माण बहुत मुश्किल है। इस हाइवे के निर्माण से चीन के अल्पाइन क्षेत्र व ऊँचाई वाले क्षेत्र में उच्च स्तरीय राजमार्ग के निर्माण के लिये मूल्यवान अनुभव प्राप्त हुआ।
चंद्रिमा