31 जुलाई को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने चाइना टेलेकॉम, चाइना मोबाइल व चाइना यूनिकॉम तीन कंपनियों का निरीक्षण दौरा किया, और बैठक आयोजित की। ली खछ्यांग ने कहा कि दूर-संचार उद्यमों ने हाल के कई वर्षों में गति बढ़ाने और खर्च को कम करने से जुड़े कई कदम उठाये हैं। जिससे बड़ा विकास हुआ है। दूर-संचार उद्यमों को निहित शक्ति ढूंढ़कर लगातार इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिये। ताकि बाजार की मांग व जनता की इच्छा अच्छी तरह से पूरी हो सके।
उक्त तीन आधारभूत दूर-संचार कंपनियों में ली खछ्यांग ने उद्यमों में दूर-संचार की बुनियादी सुविधाओं के निर्माण, उद्यमों व उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा देने के लिये गति को बढ़ाने और खर्च को कम करने के कदम आदि स्थितियों के बारे में जानकारी हासिल की।
वहां ली खछ्यांग ने एक बैठक आयोजित की। बैठक में चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय के प्रमुख ने रिपोर्ट दी। ली खछ्यांग ने कहा कि दूर-संचार उद्योग राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में एक सबसे महत्वपूर्ण व आधारभूत उद्योग है। हाल के कई वर्षों में चीन में दूर-संचार का खर्च, मोबाइल भुगतान, ई-वाणिज्य का पैमाना तेजी से बढ़ रहा है। डिजिटल आर्थिक विकास की बड़ी निहित शक्ति है।
चंद्रिमा