Web  hindi.cri.cn
    चीन ने निभाई फिलिस्तीन मुद्दे को हल करने पर रचनात्मक भूमिका :संयुक्त राष्ट्र में स्थित चीनी प्रतिनिधि
    2017-08-01 14:53:53 cri

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष देश के रूप में चीन ने फिलिस्तीन मुद्दे को हल करने में रचनात्मक भूमिका निभाई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी प्रतिनिधि ल्यू च्येयी ने 31 जुलाई को न्यू यॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यह बात कही।

    इस जुलाई में चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष का पद संभाला। ल्यू च्येयी ने 31 जुलाई को न्यू यॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें उन्होंने कहा कि हाल ही में यरूशेलम में तनाव बढ़ना जारी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष देश के रूप में चीन ने तनाव जल्दी से शांत करने के लिये बड़ा प्रयास किया। इस जुलाई में सुरक्षा परिषद ने फिलिस्तीन मुद्दे पर सार्वजनिक बैठक बुलाई। संबंधित पक्षों ने फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच तनाव शांत करने के लिये महत्वपूर्ण संदेश भेजा।

    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नई स्थिति में फिलिस्तीन मुद्दे के समाधान पर चार वकील पेश किये। संवाददाता सम्मेलन में ल्यू च्येयी ने इन वकीलों का पूर्ण परिचय किया कि पहला, संबंधित पक्षों को फिलिस्तीन-इजराइल दोनों देशों के एक साथ मौजूद रहने के आधार पर राजनीतिक समाधान की प्रक्रिया को बढ़ाना चाहिये। दूसरा, संबंधित पक्षों को आम, व्यापक, सहयोगी और सतत सुरक्षा दृष्टिकोण का पालन करना चाहिये। तीसरा, संबंधित पक्षों को अंतर्रष्ट्रीय समुदाय के साथ आगे समन्वय और एक होकर साझा प्रयत्न करना चाहिये। चौथा, संबंधित पक्षों को विकास के जरिये शांति को बढ़ाना चाहिये।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040