31 जुलाई को इस्लामाबाद में छै लोगों ने पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद के लिये अपना नामांकन दाखिल किया। पाक संसदीय अधिकारी ने बताया मंगलवार को नए पीएम का चुनाव किया जाएगा।
शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उनके पद से हटा दिया था।
नवाज़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने शाहिद खाकान अब्बासी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार पेश किया है, वहीं पांच दूसरे उम्मीदवारों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सईद खुर्शीद शाह, पाकिस्तान तरहीक ए इंसाफ़ क शेख राशिद अहमद जो कि अवामी मुस्लिम लीग के अध्यक्ष हैं, ये पार्टी पीटीआई की सहयोगी पार्टी है, जमात ए इस्लामी पार्टी ने अपना उम्मीदवार साहिबज़ादा तारिकुल्ला को बनाया है वहीं एमक्यूएम ने किश्वर ज़हरा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले पाकिस्तान के सारे राजनैतिक दल किसी एक सर्वसम्मत उम्मीदवार को चुनने में विफल रहे थे।
राष्ट्रीय असेम्बली के स्पीकर अयाज़ सादिक अंतिम सूची जारी करेंगे।
वहीं पीएमली (नवाज़) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार खाकान ने कहा है कि अगर वो प्रधानमंत्री पद पर आते हैं तो नवाज़ द्वारा शुरु किये गए किसी भी परियोजना को बंद नहीं किया जाएगा।
पंकज