Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने चीनी विशेषता वाले शक्तिशाली सेना निर्माण पर जोर दिया
    2017-08-01 11:16:26 cri
    1 अगस्त को चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ है। इसे मनाने के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी, राज्य परिषद और केंद्रीय सैन्य आयोग ने पेइचिंग जन बृहद भवन में एक भव्य समारोह आयोजित किया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस महासभा में भाषण देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान और चीनी जनता का अधिक सुंदर जीवन का सपना पूरा करने के लिए चीनी सेना के विश्व स्तरीय सेना के रूप में निर्माण को गति दी जानी है। हमें प्रारंभिक उद्देश्य को याद कर आगे बढ़ते हुए चीनी विशेषता वाले सेना निर्माण के रास्ते पर चलकर शक्तिशाली सेना का निर्माण कार्य निरंतर बढ़ाना चाहिए।

    शी चिनफिंग ने कहा कि पार्टी द्वारा सेना का नेतृत्व करना जन सेना के मूलस्वरूप और उद्देश्य को सुनिश्चित करने की गारंटी है। चीनी सेना को साहस के साथ सुधार और सृजन करना चाहिए और किसी भी स्थिति में रूढ़िवाद और गतिरोध से बचना चाहिए।

    शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी सेना हमेशा विश्व शांति की रक्षा करने वाली महत्वपूर्ण शक्ति है। उन्होंने बल देकर कहा कि चीनी जनता शांति को मूल्यवान समझती है। हम अतिक्रमण और विस्तार का अनुसरण नहीं करेंगे। लेकिन हमें किसी भी अतिक्रमण को पराजित करने का विश्वास है। हमें किसी भी व्यक्ति, संगठन और राजनीतिक पार्टी को किसी भी समय और चीनी ज़मीन के किसी भी टुकड़े को किसी भी तरीके से चीन से अलग करने की अनुमति कतई नहीं देंगे। किसी को यह इच्छा नहीं होनी चाहिए कि हम अपनी प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास के हितों पर नुकसान पहुंचाना बर्दाश्त करेंगे। जन सेना दृढ़ता के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व और हमारी समाजवादी व्यवस्था की रक्षा करेगी, देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास की सुरक्षा करेगी और क्षेत्रीय और विश्व की रक्षा भी करेगी।

    चीनी नेताओं समेत विभिन्न क्षेत्रों के 3000 लोग इस समारोह में मौजूद थे। (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040