अमेरिका और कुछ देशों ने हाल ही में उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण का आरोप रूस और चीन पर लगाया। यह आलोचना निराधार है। रूसी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट ने 31 जुलाई को यह विज्ञप्ति जारी की।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 जुलाई को उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों का उल्लंघन करके बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी। इससे रूस कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति के विकास की बड़ी चिंता है। इसके साथ अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान इस क्षेत्र में सैन्य कार्यवाही बढ़ा रहे हैं। अमेरिका दक्षिण कोरिया में ठाड मिसाइल रक्षा व्यवस्था को तैनात करने में गति दे रहा है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि रूस ने कोरियाई प्रायद्वीप के मामले से जुड़े विभिन्न पक्षों से संयम से काम लेकर क्षेत्रीय तनाव को तेज़ करने की कार्यवाही नहीं करने की अपील की।
(वनिता)