अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय ने 31 जुलाई को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि राजधानी काबुल के दसवें पुलिस क्षेत्र में अफ़ग़ानिस्तान स्थित इराक के दूतावास पर आतंकियों का हमला हुआ, जिसमें दूतावास के बाहर एक पुलिस कर्मचारी घायल हो गयाआ।
वक्तव्य में कहा गया है कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हमला हुआ। एक आत्मघाती हमलावार ने दूतावास के द्वार के पास एक कार बम विस्फोट किया था। अन्य तीन आतंकियों ने तुरंत ही दूतावास पर हमला बोल दिया और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ लड़ाई लड़ी।
वक्तव्य में कहा गया है कि लड़ाई लगभग 4 घंटों तक चली, तीन आतंकवादी मार गिराए गए।
अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय ने अब तक दूतावास में कर्मचारियों की हताहती की स्थिति नहीं बताई है। अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया के अनुसार हमले से दूतावास में एक सुरक्षा कर्मचारी मारा गया और कई लोग घायल हुए हैं।
इस्लामी आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
(वनिता)