हम्बनटोटा बंदरगाह में चीनी निवेश से श्रीलंका को होगा आर्थिक लाभ – मूडीज़
2017-08-01 10:37:09 cri
दक्षिणी श्रीलंका के हम्बनटोटा बंदरगाह में चीनी निवेश से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था और विदेशी रिज़र्व एक्सचेंज को लाभ होगा, साथ ही निवेशकों में विश्वास बढ़ेगा, ऐसा रेटिंग एजेंसी मूडीज़ का कहना है।
शनिवार को हम्बनटोटा पोर्ट के लिये चाईना मर्चेंट्स पोर्ट होल्डिंग्स और श्रीलंका की श्रीलंका बंदरगाह प्राधिकरण ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जिसमें सत्तर फीसदी निवेश चीनी पक्ष के पास होगा जबकि बंदरगाह का प्रबंधन, प्रशासनिक अधिकार श्रीलंका प्राधिकरण के पास होगा।
मूडीज़ के अनुसार इस समझौते के बाद श्रीलंका में सीधा विदेशी निवेश बढ़ेगा और इससे अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंचेगा।
पंकज