चीनी रक्षा मंत्रालय ने 31 जुलाई की रात पेइचिंग जन बृहद भवन में चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भव्य समारोह आयोजित किया। राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत चीनी नेता और देसी विदेशी 1800 मेहमान इसमें मौजूद थे।
चीनी रक्षा मंत्री छांग वानछुए ने समारोह में भाषण देते हुए चीनी सेना, सशस्त्र पुलिस और रिजर्व बल के ऑफिसरों, सैनिकों और व्यापक मिलिशिया को इस अवसर पर बधाई दी साथ ही प्रतिरक्षा विज्ञान और तकनीक उद्योग में जुटे कार्यकर्ताओं और चीनी सेना निर्माण के लिए योगदान दिये गये सेवानिवृत ऑफिसरों, सैनिकों और उनके परिजनों का अभिवादन किया।
उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा स्थापित और नेतृत्व करने वाली जन सेना ने चीनी क्रांति, निर्माण और सुधार कार्य के लिए अमली कारनामे को अंजाम दिया। 90 वर्षों से चीनी सेना शांति, न्याय और रौब का बल बना हुआ है।
(वेइतुङ)