चीन के विदेश व्यापार में हुआ इजाफ़ा
2017-07-31 18:21:33 cri
चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय ने 31 जुलाई को प्रेस सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें वर्ष 2017 की पहली छमाही में चीन के विदेश व्यापार की स्थिति पर जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि इस साल की पहली छमाही में चीन के विदेश व्यापार में तेज़ वृद्धि दर्ज की गई। जिसमें 19.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कुल आयात और निर्यात मात्रा 131.4 खरब युआन पहुंची। विशेषकर चीन एक पट्टी एक मार्ग से संबंधित देशों के बीच आयात और निर्यात तेजी से बढ़ा। जबकि आसियान के बीच आयात और निर्यात में 21.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जबकि भारत और रूस के साथ क्रमशः 30.4 प्रतिशत और 33.1 फीसदी रही। (मीरा)