भारतीय तटरक्षक बल ने 1500 किलो ड्रग्स बरामद किया
2017-07-31 14:24:51 cri
भारतीय तटरक्षक बल ने 30 जुलाई को पश्चिमी भारत के गुजरात के पास सागर में पनामा के एक व्यापारी जहाज से 1500 किलो ड्रग्स बरामद किया है।
भारतीय तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय प्रादेशिक समुद्र के रास्ते से होने वाली नशे की तस्करी के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
उन्होंने कहा कि संबंधित सुराग के अनुसार भारतीय तटरक्षक बल ने इस बार ये कार्रवाई की। इन ड्रग्स के स्रोत और अंतिम गंतव्य की जांच करने के लिये वे भारतीय पुलिस, कस्टम, नौ सेना विभागों के साथ संयुक्त जांच कर रहे हैं।
(हैया)