अमेरिकी सेना ने 30 जुलाई को अलास्का में थाड एंटी मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया। उस दिन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस बात की प्रेस सूचना जारी की।
इस प्रेस सूचना के अनुसार उस दिन अमेरिकी हवाई सेना के सी-17 परिवहन विमान ने प्रशांत महासागर के ऊपर आकाश में एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल की लक्ष्य मिसाइल को छोड़ा। अमेरिका के अलास्का में थाड एंटी मिसाइल प्रणाली ने इस लक्ष्य मिसाइल की जांच की और इसे सफलता के साथ नष्ट किया।
इस प्रेस सूचना में पता चला है कि इस बार के परीक्षण का लक्ष्य थाड एंटी मिसाइल प्रणाली का संबंधित प्रयोगात्मक आंकड़े इकट्ठा करना और प्रणाली की मॉडलिंग क्षमता को बढ़ाना है।
इस अप्रैल में स्थानीय नागरिकों और पड़ोसी देशों की आपत्ति के बावजूद अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने दक्षिण कोरिया के ग्यांगसैग्बुक-डो के सियोंग्जू-गन में थाड एंटी मिसाइल प्रणाली के कुछ उपकारण लगाए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने 29 जुलाई को साबित किया कि दक्षिण कोरिया "थाड" प्रणाली की व्यवस्था करने से क्षेत्रीय रणनीतिक संतुलन को गंभीर क्षति पहुंचेगी, इसके साथ ही चीन समेत क्षेत्रीय देशों की रणनीतिक सुरक्षा और हितों को भी नुकसान पहुंचेगा।
(हैया)