अमेरिका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन को भंग करने की सीरिया सरकार की अपील
2017-07-31 10:27:46 cri
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने 30 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को पत्र भेजकर अमेरिका से पर आरोप लगाया कि उस के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन द्वारा सीरिया पर किए गए हवाई हमले में आम लोगों की हताहती हुई है। सीरिया ने इस गठबंधन को भंग करने की अपील की है।
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने पत्र में कहा कि अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की स्थापना से अब तक उसने कई बार सीरिया पर हवाई हमला किया। उसने यह भी कहा कि केवल इस वर्ष जुलाई में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन ने पूर्वी सीरिया और उत्तर-पूर्वी सीरिया के दो प्रांतों पर 7 बार हवाई हमला किया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कई आम लोगों की हताहती हुई।
वर्ष 2014 के सितंबर में अमेरिका और अन्य देशों ने अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की स्थापना की। उसने सीरिया और इराक में उग्रवादी संगठन आईएस के ठिकाने पर हवाई हमला किया। सीरिया सरकार का विचार है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस कार्यवाही को अधिकृत नहीं किया और यह आरोप लगाया कि हवाई हमलों से सीरिया के कई आम नागरिकों की मौत हुई।
(वनिता)