29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस है। उस दिन नेपाल के संबंधित पक्ष ने कहा कि नेपाल में वर्ष 2022 तक जंगली बाघों की संख्या दो गुणा की योजना पूरी होने की बड़ी संभावना है।
ध्यान रहे नवंबर 2010 में रूस के सेंटपीट्बर्ग में आयोजित बाघ संरक्षण अंतरराष्ट्रीय मंच पर तत्कालीन नेपाली प्रधान मंत्री माधव कुमार नेपाल ने वादा दिया कि नेपाल में वर्ष 2022 तक जंगली बाघों की संख्या कम से कम 250 तक जा पहुंचेगी, जो वर्तमान समय के मुकाबले दो गुणा अधिक होगी।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2009 के अंत में नेपाल में कुल 120 जंगली बाघ थे, जबकि वर्ष 2013 तक यह संख्या बढ़कर 198 हो गयी है।
नेपाली राष्ट्रीय पार्क और जंगली पशु संरक्षण विभाग का अनुमान है कि राष्ट्रीय पार्क और संरक्षण क्षेत्र में जंगली बाघों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, जिनमें चितवन नेशनल पार्क में सर्वाधिक जंगली बाघ हैं।
जंगली बाघ और एक सींग वाला गैंडा नेपाल में रहने वाले दुर्लभ पशु हैं। जंगली पशुओं को देखने के लिये हर साल नेपाल में ढेर सारे सैलानी आते हैं जिससे नेपाल को बड़ी आय होती है।
(वेइतुङ)