सऊदी अरब, मिस्र, यूएई और बहरीन चार देशों ने 30 जुलाई को बयान जारी कर दोहराया कि कतर को 13 सूत्रीय मांगें पूरी करनी चाहिये। इसके बाद ही चारों देश उसके साथ वार्ता करेंगे।
उस दिन चार देशों के विदेश मंत्रियों ने बहरीन में सलाह मशविरे की बैठक की। बैठक के बाद हुई संयुक्त प्रेस वार्ता में बहरीन के विदेश मंत्री खलिद अल खलीफ़ा ने कहा कि चार देशों द्वारा कतर से आतंकवाद का समर्थन बंद करने की मांग की है साथ ही ये भी बताया कि कतर पर लगाया गया प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप है। चारों देश इस पक्ष पर कायम रहेंगे।
सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदल अल ज़ुबैर ने कहा कि सऊदी अरब कतर द्वारा हज का राजनीतिकरण बनाने का विरोध करता है। सऊदी अरब कतर के मुस्लिमों के हज का स्वागत करता है।
ध्यान रहे 23 जून को चार देशों ने कुवैत के जरिये कतर को संकट के समाधान के लिए 13 सूत्रीय मांगों का दस्तावेज पहुंचाया था।
(वेइतुङ)