30 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन के भीतरी मंगोलिया के चूरीह प्रशिक्षण केंद्र में सैन्य परेड की समीक्षा की और अहम भाषण दिया। शी चिनफिंग ने जोर दिया कि चीनी सेना को सभी हमलावर दुश्मनों को हराने का पक्का विश्वास है और इसमें समर्थ भी है। चीनी सेना देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा व विकास के हितों की रक्षा करेगी और विश्व शांति की रक्षा के लिए और बड़ा योगदान दे सकेगी।
इस साल का 1 अगस्त को चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ है। चीनी सेना ने 30 जुलाई को फील्ड युद्ध की स्थिति में सैन्य परेड का आयोजन किया। यह नये चीन की स्थापना के बाद चीनी जन मुक्ति सेना द्वारा पहली बार सेना की स्थापना के उत्सव पर आयोजित एक शानदार सैन्य परेड है, साथ ही प्रतिरक्षा व सेना के सुधार के बाद चीन द्वारा आयोजित पहली सैन्य परेड है।
मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि आज इतिहास के किसी समय से चीन को एक शक्तिशाली जन सेना की बड़ी आवश्यक्ता है। उन्होंने सेना के अफसरों व सैनिकों से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सेना पर नेतृत्व पर डटे रहकर प्रतिरक्षा व सेना के आधुनिकीकरण के निर्माण स्तर को उन्नत करने की मांग की।
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता ने उसी दिन कहा कि संबंधित टुकड़ियों का फील्ड युद्ध प्रशिक्षण वार्षिक प्रशिक्षण योजना के मुताबिक किया जाता है, जिसका पड़ोसी परिस्थिति से कोई संबंध नहीं है।