29 जुलाई को छठा खुबुछी अंतर्राष्ट्रीय रेगिस्तान मंच भीतरी मंगोलिया के अर्दोस शहर के खुबुछी रेगिस्तान में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजा। चीनी उप प्रधानमंत्री मा खाई ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और शी चिनफिंग के बधाई संदेश पढ़कर भाषण भी दिया।
शी चिनफिंग ने बधाई संदेश में जोर दिया कि भूमि को खत्म करना विश्व के सामने मौजूद समान गंभीर चुनौती है। चीन हमेशा ही बंजर नियंत्रण कार्य को बड़ा महत्व देता रहता है और चीन ने उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल की हैं। चीन ने अंतर्राष्ट्रीय समाज के पारिस्थितिकी पर्यावरण के निपटारे के लिए चीनी अनुभव दिया है। खुबूछी रेगिस्तान में निपटारा कार्य इनमें एक सफल कार्यवाई है।
शी चिनफिंग ने बताया कि खुबुछी मंच की स्थापना के पिछले 10 सालों में यह मंच विभिन्न देशों के बीच रेगिस्तान से रोकथाम करने के अनुभवों के आदान प्रदान और संयुक्त राष्ट्र संघ के 2030 अनवरत विकास लक्ष्य को साकार करने का एक अहम प्लेटफार्म बन चुका है। आशा है कि विभिन्न प्रतिनिधि हरित एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण और वैश्विक पारिस्थितिकी वातावरण के सुधार के लिए सक्रिय योगदान प्रदान कर सकेंगे।
चीनी उप प्रधानमंत्री मा खाई ने कहा कि चीन सरकार रेगिस्तान के रोकथाम कार्य को बड़ा महत्व देती है। भविष्य में चीन नये विकास विचारधारा को लेकर इस कार्य को अच्छी तरह अंजाम देगा, ताकि रेगिस्तान में हरियाली पुनः वापस लाएं, जनता समृद्ध हो सके और मनुष्य व प्रकृति का सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व हो सके।