चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 90वीं जयंती पर आयोजित सैन्य परेड 30 जुलाई को चीन के भीतरी मंगोलिया के चूरीह प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रपति एवं चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने सैन्य परेड की समीक्षा की और अहम भाषण भी दिया।
यह नये चीन की स्थापना के बाद चीनी जन मुक्ति सेना द्वारा पहली बार सेना की स्थापना के उत्सव पर आयोजित एक शानदार सैन्य परेड है। कुल 10 हजार से ज्यादा अफसरों व सैनिकों, 129 विमानों और 571 हथियार सैन्य परेड में शामिल किए गए।जिनमें 40 प्रतिशत नये हथियार पहली बार सार्वजनिक किए गए। चीनी जन मुक्ति सेना की थल सेना, वायु सेना, नौ सेना, विशेष बल, आतंकवाद विरोधी टुकड़ी और सूचना लड़ाकू टुकड़ी आदि ने परेड में हिस्सा लिया।
सैन्य परेड के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अहम भाषण दिया।
गौरतलब है कि चूरीह प्रशिक्षण केंद्र विशाल सुनित घास के मैदान में स्थित है, जो एशिया का सबसे बड़ा सैन्य प्रशिक्षण केंद्र माना जाता है। इधर के सालों में यहां कई महत्वपूर्ण सैन्याभ्यास और देशी-विदेशी संयुक्त सैन्याभ्यास आयोजित किए जा चुके हैं।
(श्याओयांग)