Web  hindi.cri.cn
    विश्व भर के असंतुलन से संरक्षणवाद पैदा होगा : आईएमएफ
    2017-07-29 15:07:32 cri

    अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने 28 जुलाई को कहा कि वर्ष 2016 में विश्व में चालू खाता असंतुलन की स्थितियां वैसी रहती है । लेकिन चालू खाता घाटा बड़ी तेजी से ब्रिटेन व अमेरिका जैसे विकसित देशों पर केंद्रित होता रहा है जिससे संरक्षणवाद पैदा होने का खतरा मौजूद है ।

    आईएमएफ ने अपनी एक विश्लेषण रिपोर्ट में कहा कि नव उभरती अर्थव्यवस्था तथा विकासमान देशों की असंतुलन की स्थितियों में सुधार नजर आ रहा है । चीन, ब्राजील, इंडोनेशिया, दक्षिणी अफ्रीका और तुर्की आदि देशों की स्थितियां सही हो रही हैं । उधर ब्रिटेन और अमेरिका का घाटा बढ़ता जा रहा है जिससे व्यापारिक संरक्षणवाद पैदा होने की संभावना मौजूद है ।

    रिपोर्ट ने विभिन्न देशों से संरक्षणवाद से बचने के लिए कदम उठाने की अपील की और कहा कि व्यापारिक संरक्षणवाद लागू करने से विश्व अर्थतंत्र को खतरे में डाला जाएगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040