दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल का संयुक्त अभ्यास किया
2017-07-29 14:35:45 cri
दक्षिण कोरियाई सेना ने 29 जुलाई को कहा कि दक्षिण कोरिया व अमेरिका ने उसी दिन बैलिस्टिक मिसाइल का संयुक्त अभ्यास किया, जो उत्तर कोरिया के नवीनतम मिसाइल परीक्षण के जवाब में है।
सूत्रों के मुताबिक बैलिस्टिक मिसाइल का यह संयुक्त अभ्यास दक्षिण कोरिया के ईस्ट कोस्ट पर किया गया है, जिसमें दक्षिण कोरिया के ह्युनवू-2 मिसाइल और दक्षिण कोरिया स्थित अमेरिकी सेना के जमीन से जमीन पर मार करने वाली थल सेना की सामरिक मिसाइल प्रणाली शामिल है, जो दक्षिण कोरिया व अमेरिका के सटीक हमले करने की क्षमता दिखाई देती है।
29 जुलाई के तड़के दक्षिण कोरियाई सरकार ने उत्तर कोरिया के दोबारा मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा की। सरकार के अनुसार यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का उल्लंघन है।
(नीलम)