उद्घाटन समारोह में चीनी राष्ट्रीय कर मामला महाब्यूरो के प्रधान वांग च्युन ने कहा कि यह साल ब्रिक्स सहयोग का दूसरा दशक है। ब्रिक्स कर सहयोग का पाचवां साल है, और ब्रिक्स देशों के कर सहयोग का नया प्रारंभ भी है। चीन विभिन्न देशों के साथ मिलकर ब्रिक्स देशों के कर सहयोग में नई प्रेरक शक्ति संचार करने, नई गुंजाइश का विस्तार करने और ब्रिक्स देशों की आर्थिक समृद्धि तथा दुनिया की आर्थिक वृद्धि के लिए अधिक योगदान देने को तैयार है।
पाँच देशों के कर विभाग के प्रधान सहमत हुए कि मौजूदा सम्मेलन से ब्रिक्स देशों के कर मामले विभागों के बीच अनुभव साझा करने, महत्वपूर्ण कर वसूली मुद्दों पर आम सहमति प्राप्त करने और पाँच देशों की समान कार्रवाई करने के लिए अहम मंच मुहैया करवाया गया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय कर वसूली से जुड़े जोखिम और चुनौतियों के समान रूप से मुकाबला करने की क्षमता भी उन्नत हुई। यह ब्रिक्स देशों के बीच कर वसूली सहयोग को गहराने, ब्रिक्स आर्थिक प्रशासन को संपूर्ण करने और जल्द ही आयोजित होने वाले ब्रिक्स श्यामन शिखर वार्ता के लिए सक्रिय प्रभाव पड़ेगा।
(रमेश•ली)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|