रूसी जनमत फाउंडेशन ने हाल ही में अपनी एक जनमत संग्रह रिपोर्ट जारी कर कहा कि 62 प्रतिशत रूसी लोगों का मानना है कि रूस के वैदेशिक संबंधों में रूस-चीन संबंध सबसे बेहतर हैं ।
इस संस्था ने 9 जुलाई को रूस के 1500 नागरिकों से यह सर्वे किया । जबकि वर्ष 2014 में की गयी जांच रिपोर्ट की तुलना में यह पता लगा है कि पहले रूसी नागरिकों के विचार में बेलारूस रूस का परम मित्रवत देश था । पर इस साल के सर्वे में चीन ने यह स्थान ले लिया है ।
जनमत संग्रह में 33 प्रतिशत रूसी नागरिकों ने चीन को रूस के लिए सबसे महत्वपूर्ण सहपाठी चुना और 48 प्रतिशत रूसी लोगों ने चीन के साथ आर्थिक सहयोग को रूस के लिए सबसे महत्वपूर्ण सहयोग माना है । उनका मानना है कि चीन का आर्थिक विकास बड़ी तेज़ी से चलता रहा है और चीन का उज्ज्वल भविष्य मौजूद है । और कुछ लोगों का मानना भी है कि चीन दीर्घकाल तक रूस का मैत्रीपूर्ण सहयोगी रहा है और चीनी जनता मेहनत से काम करती रही है । चीन और रूस के समान हित मौजूद है ।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|