ब्रिक्स टैक्स सहयोग गहराए, अंतरराष्ट्रीय नई टैक्स व्यवस्था की स्थापना करे- वांग च्युन
2017-07-28 15:46:29 cri
चीनी राष्ट्रीय कर मामला महाब्यूरो के प्रधान वांग च्युन ने 27 जुलाई को ब्रिक्स कर मामले के प्रधानों के सम्मेलन के दौरान आयोजित न्यूज़ ब्रिफिंग में कहा कि पांच ब्रिक्स देश अंतरराष्ट्रीय कर वसूली सहयोग को गहराने के माध्यम से अधिक न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और खुला अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की स्थापना करेंगे, अंतरराष्ट्रीय कर वसूली व्यवस्था को अधिक निष्पक्ष और उचित दिशा की ओर आगे बढ़ाएंगे, ताकि नवोदित बाज़ार और विकासशील देशों के लिए स्थिर, खुला, समावेश और आम लाभ वाला कर वातावरण तैयार हो सके।
2017 ब्रिक्स कर मामले के प्रधानों का सम्मेलन 27 जुलाई को दक्षिण पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य कर वसूलने के क्षेत्र में ब्रिक्स नेताओं की श्यामन वार्ता के लिए तैयारी करना है।