खुशहाल समाज बनाने के लिए चीनी स्वप्न के लिए संघर्ष करें: चीनी राष्ट्रपति
2017-07-28 08:33:14 cri
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का 19वां कांग्रेस इस साल की दूसरी छमाई में पेइचिंग में आयोजित होगा। हाल में चीन के विभिन्न प्रांतों के गर्वनरों की एक खास संगोष्ठी पेइचिंग में आयोजित हुई। मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अहम भाषण देते हुए जोर दिया कि अब चीनी विशेषता वाला समाजवादी विकास एक नये दौर में प्रवेश कर चुका है। आयोजित होने वाले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का 19वां कांग्रेस में व्यापक व सामरिक कार्यवाई कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे, जो पार्टी व देश के कार्य, चीनी विशेषता वाले समाजवाद का भविष्य और व्यापक जनता के बुनियादी कल्याण से संबंधित है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को चीनी विशेषता वाले समाजवादी के महान झंडे को उठाकर पार्टी के बुनियादी रास्ते पर कायम रहकर आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के साथ-साथ चीनी समाज में पैदा हुई विभिन्न समस्याओं का हल करना चाहिए।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी की पार्टी स्कूल के प्रोफेसर ताई येनचुन ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भाषण से साबित हुआ है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पहले यथार्थ अनुभवों का निचोड़ करने के आधार पर चीनी विशेषता वाले समाजवादी को आगे विकसित करेगी। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतागण 2020 के बाद और दीर्घकालीन लक्ष्य का ख्याल करने लगे हैं। अनुमान है कि नये ऐतिहासिक काल में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का नया कार्यवाई कार्यक्रम 19वें कांग्रेस में प्रस्तुत किया जाएगा।
(श्याओयांग)