मौके पर यांग च्येईछी ने कहा कि हालिया अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति के मद्देनजर ब्रिक्स देशों के साझेदारी संबंधों को मजबूत करना पाँच देशों के समान कल्याणों व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की व्यापक प्रतीक्षा से मेल खाता है। पाँच देशों की जनता के हित के लिए संपर्क व आदान प्रदान को गहरा करके ब्रिक्स देशों के आपसी सामरिक विश्वास को मजबूत करना चाहिए, राजनीतिक सुरक्षा सहयोग को प्रगाढ़ करना चाहिए, अंतर्राष्ट्रीय न्यायता की रक्षा करनी चाहिए और विभिन्न क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को गहरा करना चाहिए। चीन विभिन्न देशों के साथ मिलकर इस साल के सितंबर माह में ब्रिक्स देशों की शिखर भेंटवार्ता का अच्छी तरह तैयारी करेगा।
देविद माहलोबो, सेर्गिओ अतचेगोयन और अजीत डोभाल ने कहा कि वे चीन के साथ घनिष्ट सहयोग ब्रिक्स प्रणाली में साझेदारी संबंधों को और मजबूत करने की प्रतीक्षा में हैं।
यांग च्येईछी ने तीनों देशों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों, अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय अहम सवालों, बहुपक्षीय मामलों पर बातचीत की और द्विपक्षीय और अहम समस्याओं पर चीन के सैद्धांतिक रुख पर भी प्रकाश डाला।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|