आगामी पाँच सालों में चीन की प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी 7.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा
2017-07-28 09:08:45 cri
आगामी पाँच सालों में चीन 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि के मालों का आयात करेगा। चीन की प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी 7.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा होगी। 27 जुलाई को चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता काओ फंग ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि आगामी पाँच सालों में आयातित मालों में एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों की वस्तुएं 25 प्रतिशत तक होंगी। यह कदम विभिन्न देशों के लिए भारी व्यापार का मौका दे सकेगा।
विदेशों के साथ खुलेपन की नीति लागू करने के साथ-साथ हाल में चीन ने विदेशी पूंजी की निगरानी को भी मजबूत किया। चीन घरेलू कारोबारों के बाजार के सिद्धांत व अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक विदेशी पूंजी देने का समर्थन करता है। लेकिन चीन ने संबंधित कारोबारों से विदेशों में रियल एस्टेट, होटलों, फिल्म सिटी, मनोरंजन उद्योग और खेल क्लब आदि क्षेत्रों में पूंजी देने पर सावधानी से निर्णय लेने का सुझाव भी दिया।
(श्याओयांग)