Web  hindi.cri.cn
    श्यामन का साइकिल स्काई वे
    2017-07-28 09:55:15 cri

    श्यामन में युवाओं की सुविधा और ट्रैफ़िक जाम से निपटने के लिए स्थानीय सरकार ने बेहतरीन क़दम उठाया है। इसके तहत शहर में बीआरटी कॉरिडोर के नीचे स्काई वे बनाया गया है। 7.6 किमी. लम्बे इस मार्ग में सिर्फ़ साइक़िलें ही चलायी जा सकती हैं। इस स्काई वे में लोगों को पैदल चलने की भी इजाज़त नहीं है। इस रूट की स्थापना इस साल जनवरी महीने में हुई।

    स्काई वे में वन वे सिस्टम का पालन होता है।इसके लिए 2.5-2.5 मीटर चौड़ी दो लेन बनायी गयी हैं। जिन्हें तीन निर्धारित ज़ोन में बाँटा गया है। ग्रीन यानी साइकिल राइडिंग ज़ोन, ऑरेंज यानी कनेक्टिंग ज़ोन और ब्लू यानी रेस्ट ज़ोन। रेस्ट ज़ोन में लोग आराम कर सकते हैं, जबकि सेल्फ़ी के शौक़ीन सेल्फ़ी भी ले सकते हैं।

    इस रूट में 11 प्रवेश और निकास गेट हैं। यह स्काई वे 3 आर्थिक क्षेत्रों, 5 बड़े रिहायशी क्षेत्रों और 3 बिज़नेस सेंटरो से गुज़रता है। यह रूट बीआरटी स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण जगहों से भी जुड़ा हुआ है। इस स्काई वे पर प्रतिदिन 13 हज़ार साइकिलें गुज़र सकती है। इस मार्ग पर अधिकतम स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा रखी गयी है।

    सबसे व्यस्त समय शाम को 4 से 5 बजे के बीच होता है। उस समय कई लोग ऑफ़िस या कॉलेज से अपने घर जाते हैं। इस दौरान दस मिनट में 280 लोग साइकिल से इस मार्ग से जाते हैं।

    इसके अलावा साइकिल पार्किंग के लिए सात प्लैट्फ़ॉर्म बने हैं। जिनमें हर समय सरकार द्वारा संचालित 355 और प्राइवेट कंपनियों द्वारा संचालित 253 साइक़िलें पार्क की जा सकती हैं।

    कंट्रोल रूम से साईकिलों पर नियंत्रण किया जाता है। ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके और ट्रैफ़िक नियमों का सही ढंग से पालन हो। यह रूट सुबह 6.30 बजे से रात 10.30 बजे तक खुला रहता है।इस तरह साइकिल स्काई वे श्यामन के लोगों की राह आसान बना रहा है। अगर चीन के दूसरे शहरों में भी इस तरह की व्यवस्था हो जाय तो जाम से बहुत हद तक छुटकारा मिल सकता है।

    अनिल आज़ाद पांडेय


    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040