ब्रिटेन ने 26 जुलाई को एलान किया कि वर्ष 2040 से इस देश में सभी पेट्रोल और डीजल कारों की ब्रिकी पर रोक लग जाएगी । तब बाजार में केवल इलेक्ट्रिक वाहन समेत नई ऊर्जा कारों को ही स्वीकार किया जाएगा ।
पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों के लिए ब्रिटिश मंत्रालय ने अपनी एक प्रदूषण विरोधी योजना जारी कर कहा कि ब्रिटिश सरकार ने वर्ष 2050 तक सड़क में सभी पेट्रोल और डीजल कारों पर रोक लगाने का वादा किया है जिसका मतलब है कि 2040 के बाद से पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी । सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार इस प्रदूषण विरोधी योजना में कुल 3.9 अरब अमेरिकी डालर की पूंजी लगायी जाएगी ।
इससे पहले फ्रांस ने भी वर्ष 2040 तक पेट्रोल और डीजल कारों की ब्रिकी पर रोक लगाने की घोषणा की । और दूसरे यूरोपीय देश नोर्वे ने भी वर्ष 2025 तक जीवाश्म ईंधन वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा की है ।
( हूमिन )