चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 26 जुलाई को चीन हर किसी संबंधित देश से चीन के केंद्रीय हितों का समादर करने और दलाई लामा की यात्रा के सवाल पर सही निर्णय लेने की मांग करता है ।
रिपोर्ट है कि दलाई लामा अगले महीने अफ्रीका के बोत्सवाना की यात्रा करेंगे । इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि तिब्बत का मुद्दा चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता से जुड़ा हुआ है । हम इस सवाल से संबंधित देश से चीन के केंद्रीय हितों का समादर करने और सही निर्णय लेने की मांग करते हैं । चीन दूसरे देश के अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा, लेकिन चीन दूसरे देश द्वारा चीन के केंद्रीय हितों को क्षति पहुंचाने वाले काम की इजाजत भी नहीं देगा ।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन दलाई लामा के किसी भी हैसियत या रूप में दूसरे देशों में चीन को विभाजित करने वाले गतिविधियों का डटकर विरोध करता है । और किसी भी देश के सरकारी अफसरों के द्वारा दलाई लामा के साथ संपर्क रखने का विरोध करता है ।
( हूमिन )