बुधवार को यहां सभा में बोलते हुए श्रीलंका स्थित स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिम मैककेब ने कहा कि बेल्ट और रोड पहल देश की प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करेगा और इसकी तरक्की व विकास में सुधार करेगा।
2013 में चीन द्वारा शुरू की गई, बेल्ट और रोड पहल में सिल्क रोड आर्थिक बेल्ट और 21वीं सदी समुद्री सिल्क रोड का उल्लेख है, जिसका लक्ष्य यूरोप और अफ्रीका के साथ सिल्क रोड के प्राचीन व्यापार मार्गों के साथ एशिया को जोड़ने वाला व्यापार और बुनियादी ढांचा नेटवर्क बनाना है।
मैककेब ने कहा कि बेल्ट एंड रोड पहल श्रीलंका को इसके लिए आवश्यक एफडीआई प्राप्त करने में मदद करेगा। एक पट्टी एक मार्ग (ओबीओआर) द्वीप देश के लिए कई सकारात्मक है।
चीन के विदेश मामलों के विश्वविद्यालय के सहयोगी प्रोफेसर वेन झा ने सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि बेल्ट और रोड पहल 4 अरब से अधिक लोगों को कवर करेगा और इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि यह पहल सभी देशों के लिए खुला था और हिंद महासागर क्षेत्र में भौगोलिक स्थिति के कारण श्रीलंका इस पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
वेन ने कहा कि उभय जीत की स्थिति हासिल करने के लिए श्रीलंका अपनी विकास योजना को चीन की इस पहल से जोड़ सकता है।
(अखिल पाराशर)