चीन में गेम्स यूजर्स की संख्या 50 करोड़ से अधिक
2017-07-27 15:57:45 cri
साल 2017"चीनी अंतरराष्ट्रीय डिजिटल मनोरंजन उद्योग सम्मेलन"26 जुलाई को शांगहाई में आयोजित हुआ। इस दौरान"जनवरी से जून तक 2017 चीनी गेम्स उद्योग रिपोर्ट"जारी की गई, जिसमें कहा गया कि इस वर्ष की पहली छमाही में चीन में गेम्स यूज़र्स की संख्या 50 करोड़ 70 लाख तक पहुंच गई है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.6 प्रतिशत से अधिक रही।
इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में क्लाइंट गेम्स, वेब गेम्स, सोशल गेम्स और मोबाइल गेम्स समेत चीनी गेम्स बाज़ार में वास्तविक बिक्री 99 अरब 78 करोड़ युआन रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 26.7 प्रतिशत बढ़ गयी। चीन में स्व-अनुसंधान वाले वेब गेम्स बाज़ार की वास्तविक बिक्री 69 अरब 37 करोड़ युआन थी, जो कि पिछले साल के समान समय से 21. 6 प्रतिशत बढ़ी, जबकि विदेशी बाज़ार में वास्तविक बिक्री 3 अरब 99 करोड़ युआन थी, जो साल 2016 के पूर्वार्द्ध की तुलना में 57.7 प्रतिशत अधिक रही।
इस रिपोर्ट के मुताबिक चीनी गेम्स उद्योग के पूर्ण विकास का पैमाना बढ़ गया, वृद्धि की गति धीमी रही और गुणवत्ता उन्नत हुई।
(श्याओ थांग)