Web  hindi.cri.cn
    ईरान: अमेरिका के नए प्रतिबंध का जवाब देगा
    2017-07-27 15:55:34 cri

    अगर अमेरिका ईरान पर नए प्रतिबंध लगाता है, तो ईरान इसके जवाब में कड़े कदम उठाएगा। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 26 जुलाई को यह बात कही।

    ईरानी फ़ार्स समाचार एजेंसी (Fars News Agency) ने उसी दिन रूहानी द्वारा मंत्रिमंडल सम्मेलन में कही बात के हवाले से कहा कि अपने देश के हित की रक्षा के लिए ईरान अमेरिका के प्रतिबंध के विरोध में कोई भी आवश्यक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

    रूहानी ने कहा कि यदि अमेरिका ईरानी परमाणु संधि में आंशिक विषय का अनदेखा करता है, तो हम समान तरीके से जवाब देंगे। अगर उसने संधि में सभी विषयों को अनदेखा किया, तो हम भी पूरी तरह से जवाब देंगे।

    इससे पहले, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि अमेरिका का नया प्रतिबंध अवैध, गलत और बेबुनियाद है। अगर उसने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाये, तो ईरानी परमाणु संधि के कार्यान्वयन पर प्रभाव पड़ेगा।

    गौरतलब है कि अमेरिकी संसद के प्रतिनिधि सदन ने 25 जुलाई को पक्ष में 419 मतों और विपक्ष में 3 मतों से रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ़ प्रतिबंध प्रस्ताव पारित किया। अमेरिका बैलिस्टिक मिसाइल परियोजना के विकास की वजह से ईरान और उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाएगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040