पेपर मनी का उपयोग बंद करने वाला पहला देश बन सकता है चीन
2017-07-27 14:42:01 cri
चीन का प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बार"चाइना डेली"की 27 जुलाई की खबर के अनुसार, चीन पेपर मनी (कागज के पैसे) का उपयोग करने वाला दुनिया में पहला देश था, आज वही चीन मोबाइल भुगतान प्लेटफार्मों की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से अब पेपर मनी का उपयोग बंद करने की तरफ बढ़ रहा है।
मौजूदा समय में, अधिकांश चीनी उपभोक्ता नकद के बजाए अपने स्मार्टफोन से रोजाना खर्च का भुगतान करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग और ई-कॉमर्स के तेजी से विकास ने चीन में डिजिटल भुगतान के लिए एक अच्छा वातावरण बनाया है।
परिपक्व ऑनलाइन भुगतान प्रणाली चीनी उपभोक्ताओं के लिए यह संभव बनाता है कि वे दुनिया में पेपर मनी का उपयोग बंद करने वाले सबसे पहले हो।
(अखिल पाराशर)