महाराष्ट्र में इमारत गिरने के हादसे में मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गयी है जबकि 11 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। मुंबई के पूर्व उपनगर घाटकोपर में मंगलवार सुबह 40 साल पुरानी चार मंजिला इमारत धराशाई हो गयी थी।
बीएमसी के आपदा राहत प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि 17 शवों और 11 लोगों को घायल हालत में मलबे से बाहर निकाला गया है। घायलों में से छह लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि अन्य पांच का इलाज चल रहा है।
आपदा राहत दल, फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान मलबे में दबे लोगों को और लाशों को तलाशने में लगे हैं।
स्थानीय प्रशासन को आशंका है कि मलबे में 30-40 लोग दबे हो सकते हैं। बताया जाता है कि इस इमारत के तीन तलों में करीब 15-16 परिवार रहते थे जबकि भूतल पर नर्सिंग होम चल रहा था। पुलिस का कहना है कि मकान मालिक अवैध तरीके से बिल्डिंग का जीर्णोद्धार करा रहा था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन के भीतर बीएमसी कमिश्नर को रिपोर्ट देने को कहा है।
जय प्रकाश