चीनी राज्य परिषद ने हाल में आधुनिक अस्पताल प्रबंध सिस्टम का गाइड मत जारी किया। मत में बताया गया कि चीन 2020 में सरकारी अस्पताल की नयी प्रचलन प्रणाली की स्थापना करेगा। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार योजना कमेटी के उप प्रधान और चीनी राज्य परिषद के चिकित्सक सुधार दफ्तर के प्रधान वांग हशंग ने 26 जुलाई को एक न्यूज ब्रीफिंग में परिचय देते हुए कहा कि अस्पताल और सरकार के बीच संबंधों का अच्छी तरह निपटारा करना आधुनिक अस्पताल प्रबंध सिस्टम की स्थापना का मुख्य विषय है। जबकि सरकारी अस्पताल के अच्छे प्रचलन को सुनिश्चित करने के लिए कुंजीभूत बात दवा से चिकित्सा की आपूर्ती की नियम को तोड़ना है।
गौरतलब है कि अस्पतालों के अनवरत प्रचलन को सुनिश्चित देने के लिए आधुनिक अस्पताल प्रबंध सिस्टम के गाइड मत में चीन के विभिन्न स्तरीय अस्पातलों के अपने प्रबंध चार्टर बनाने की मांग की गयी।
(श्याओयांग)