26 जुलाई को चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने पेइचिंग में ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री एनटोनिस सामरस से मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने कहा कि इस साल चीन और ग्रीस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों के संबंधों के विकास की अच्छी प्रवृत्ति है। चीन ग्रीस के साथ राजनीतिक आपसी विश्वास को गहराना चाहता है, अहम क्षेत्रों के सहयोग में विस्तार करना चाहता है और जनता के बीच समझ और मित्रता को प्रगाढ़ करना चाहता है, ताकि चीन-रूस सहयोग का और विस्तार किया जा सके।
ली खछ्यांग ने आगे कहा कि हालिया जटिल अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए चीन ग्रीस सहित यूरोपीय देशों के साथ सहयोग को मज़बूत करके स्थिरता से अनिश्चितता का निपटारा करके एक साथ व्यापार और पूंजी निवेश की स्वतंत्रता, सुविधाकरण का समर्थन करना चाहिए।
एन्टोनिस सामरस ने कहा कि चीन के साथ मित्रतापूर्ण सहयोग का विकास करना ग्रीस के विभिन्न तबकों की सहमति है। ग्रीस चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को निरंतर विस्तृत करके और ज्यादा आपसी लाभ वाली उपलब्धियों को प्राप्त करना चाहता है।
(श्याओयांग)