चीनी स्टेट कांसुलर यांग च्येईछी ने 26 जुलाई को पेइचिंग में रूसी सुरक्षा सम्मेलन के सचिव निकोलाई पेट्ररुशेव के साथ चीन-रूस तीसरे दौर की सामरिक सुरक्षा वार्ता की अध्यक्षता की।
यांग च्येईछी ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व में हालिया चीन-रूस संबंधों एक उच्च स्तरीय विकास पर बरकरार रखता है, जो इतिहास के सबसे बेहतर काल में रहा है। कुछ समय पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूस की राजकीय यात्रा की और प्रचुर उपलब्धियां हासिल की थीं। चीन और रूस को दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त सहमतियों का कार्यान्वयन करके सामरिक आपसी विश्वास और आपसी सहयोग को और मज़बूत बनाना चाहिए, सुरक्षा क्षेत्र के सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए, कुंजीभूत सवालों पर एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए और द्विपक्षीय और अहम बहुपक्षीय ढांचे में समन्वय को घनिष्ट करना चाहिए, ताकि चीन-रूस तमाम सामरिक साझेदारी संबंधों को निरंतर आगे बढ़ा सकें और दोनों देशों के विकास के लिए और सुरक्षित और स्थिर बाहरी वातावरण की तैयारी कर सके।
वार्ता में निकोलाई पेट्ररुशेव ने कहा कि चीन-रूस तमाम सामरिक साझेदारी संबंधों का विकास करना रूस की विदेश राजनीति की प्राथमिकता है। दोनों देशों को एक दूसरे का समर्थन करके घनिष्ट सहयोग बढ़ाना चाहिए और दोनों देशों की राजनीतिक और रणनीतिक स्थिरता की समान रक्षा करनी चाहिए। रूस चीन के साथ सुरक्षा सहयोग को निरंतर गहराना चाहता है और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में समंव्य और सहयोग को मज़बूत करना चाहता है।
वार्ता में दोनों पक्षों ने चीन-रूस संबंध, अंतर्राष्ट्रीय मामलों और बहुपक्षीय ढांचे में सहयोग और सिलसिलेवार अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सवालों पर गहन रूप से विचार विमर्श किया और व्यापक सहमतियां बनाईं।
(श्याओयांग)