Web  hindi.cri.cn
    अमेरिकी संसद में रूस, ईरान और उत्तरी कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध प्रस्ताव पारित
    2017-07-26 14:05:17 cri

    अमेरिकी संसद के नीचले सदन यानी कांग्रेस में 25 जुलाई को रूस, ईरान और उत्तरी कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ ।

    अमेरिकी कांग्रेस में इस प्रस्ताव के पक्ष में 419, जबकि विपक्ष में 3 मत पड़े। जिसके मुताबिक अमेरिका अपने आम चुनाव में हस्तक्षेप करने तथा यूक्रेन संकट पैदा करने के आरोप में रूस में कुछ व्यक्तियों तथा कुछ संस्थाओं के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएगा । साथ ही अमेरिका बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास से ईरान और उत्तरी कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा ।

    तीन देशों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के अलावा इस प्रस्ताव ने रूस विरोधी प्रतिबंध को हटाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति का अधिकार सीमित रखा है । पर अमेरिकी कानून के मुताबिक इस प्रस्ताव को संसद के सीनेट की स्वीकृति भी चाहिए होगी ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040