पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में 24 जुलाई को हुए आत्मघाती विस्फोट हमले में 26 व्यक्तियों की मौत हो गयी और अन्य 49 घायल हुए हैं। मृतकों में 9 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 25 जुलाई को हर मृतक के परिवारजन को 20 लाख रुपये (करीब 18.98 हजार अमेरिकी डॉलर) दिये जाएंगे। जबकि गंभीर या कम घायलों को अलग अलग तौर पर 10 लाख रुपये (करीब 9490 अमेरिकी डॉलर) और 3 लाख रुपये (करीब 2847 अमेरिकी डॉलर) का मुआवजा मिलेगा।
पाकिस्तान के तालिबान की एक शाखा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कहा जाता है कि हमलावर एक 13 साल का लड़का था।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महा सचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 24 जुलाई को वक्तव्य जारी कर पाकिस्तान के लाहौर में हुए आत्मघाती विस्फोट हमले की कड़ी निंदा की और पाक सरकार से हमलावर को सज़ा देने की मांग की।
उधर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी वक्तव्य जारी कर इस आतंकी हमले की निंदा की है। उसने दोहराया कि किसी भी तरीके की आतंकवादी अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|