Wednesday   Jul 16th   2025  
Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान के आत्मघाती विस्फोट की संयुक्त राष्ट्र संघ ने कड़ी निंदा की
2017-07-26 10:43:02 cri

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में 24 जुलाई को हुए आत्मघाती विस्फोट हमले में 26 व्यक्तियों की मौत हो गयी और अन्य 49 घायल हुए हैं। मृतकों में 9 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 25 जुलाई को हर मृतक के परिवारजन को 20 लाख रुपये (करीब 18.98 हजार अमेरिकी डॉलर) दिये जाएंगे। जबकि गंभीर या कम घायलों को अलग अलग तौर पर 10 लाख रुपये (करीब 9490 अमेरिकी डॉलर) और 3 लाख रुपये (करीब 2847 अमेरिकी डॉलर) का मुआवजा मिलेगा।

पाकिस्तान के तालिबान की एक शाखा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कहा जाता है कि हमलावर एक 13 साल का लड़का था।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महा सचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 24 जुलाई को वक्तव्य जारी कर पाकिस्तान के लाहौर में हुए आत्मघाती विस्फोट हमले की कड़ी निंदा की और पाक सरकार से हमलावर को सज़ा देने की मांग की।

उधर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी वक्तव्य जारी कर इस आतंकी हमले की निंदा की है। उसने दोहराया कि किसी भी तरीके की आतंकवादी अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है।

(श्याओयांग)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040