अमेरिका को चीन के नजदीक समुद्र में अपनी टोही कार्यवाही बन्द कर दें :चीन
2017-07-25 18:27:13 cri
चीनी विदेश मत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 25 जुलाई को पेइचिंग में हाल ही में चीन द्वारा अपने पूर्वी समुद्र के आकाश में अमेरिका के एक टोही विमान रोकने के सवाल पर कहा कि अमेरिका के जहाज और विमान लंबे समय तक चीन के नजदीक समुद्र में टोही विमान उड़ा रहे हैं जिससे चीन के समुद्रीय व हवाई सुरक्षा को खतरे में डाला गया है । चीन अमेरिका से इस तरह की कार्यवाही बन्द करने की मांग करता है ।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन हमेशा के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक समुद्रीय क्षेत्रों में उड्डयन और सुरक्षा की रक्षा करता है और दूसरे देशों के साथ सैन्य विश्वास बिठाने का प्रयास करता रहा है । लेकिन अमेरिकी विमानों की टोही कार्यवाहियों से चीन की समुद्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला गया है । हम आग्रह करते हैं कि अमेरिका ऐसी कार्यवाही बन्द कर दें ।
( हूमिन )