चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय विभाग के प्रधान चांग शाओकांग ने कहा कि ब्रिक्स ई-कॉमर्स का तेज़ विकास हो रहा है। चीनी कारोबारों के ई-कॉमर्स मंच पर ब्राज़िल, रूस, भारत और दक्षिण अफ्रिका की वस्तुएं बेची जाती है। चीन और दूसरे ब्रिक्स देशों के उद्योगों के बीच ई-कॉमर्स बिक्री, लोजिस्टिक्स और पे (Pay) जैसे क्षेत्रों में सक्रिय सहयोग किया जा रहा है।
चांग श्याओकांग ने कहा कि गत मई में आयोजित ब्रिक्स ई-कॉमर्स वार्ता सम्मेलन में《ब्रिक्स ई-कॉमर्स सहयोग प्रस्ताव》कायम हुआ। इस दौरान ई-कॉमर्स सहयोग व्यवस्था, औद्योगिक जगतों में सहभागिता, संयुक्त अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में विचार विमर्श किया गया। वर्तमान में विभिन्न सदस्य देश सहयोग प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर रहे हैं, ताकि शीघ्र ही आम सहमति प्राप्त कर वास्तविक सहयोग शुरु किया जा सके।
(श्याओ थांग)