वांग शोउवन ने आशा जतायी कि विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर《ब्रिक्स देशों के आर्थिक तकनीकी सहयोग ढांचे》पर आम सहमति संपन्न करेंगे, व्यापार निवेश की सुविधा, सेवा व्यापार, ई-कॉर्मस आदि क्षेत्रों में क्षमता के निर्माण में सहयोग को सर्वांगीण तौर पर शुरु करेंगे, ताकि मूल रूप से ब्रिक्स देशों के व्यापार निवेश के विकास की क्षमता को उन्नत किया जा सके और आर्थिक वृद्धि व भूमंडलीकरण का लाभ साझा किया जा सके।
जानकारी के अनुसार ब्रिक्स व्यवस्था का सहयोग साल 2006 से शुरु हुआ। पिछले 10 सालों में ब्रिक्स देशों की कुल आर्थिक मात्रा विश्व में 12 प्रतिशत से 23 प्रतिशत तक, कुल व्यापार रकम 11 प्रतिशत से 16 प्रतिशत तक बढ़ी, जबकि विदेशों में निवेश का अनुपात 7 से 12 प्रतिशत तक बढ़ा। ब्रिक्स ने विश्व आर्थिक वृद्धि दर के लिए 50 प्रतिशत का योगदान किया । व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग का विशाल भविष्य मौजूद है।
(श्याओ थांग)